ms dhoni in army cap

पुलवामा मे हुए आतंकी हमले को शायद ही कोई भारतीय भुला सकता है | पूरा देश जहाँ शहीदो के परिवार के लिए कुछ ना कुछ योगदान कर रहा है वहीं अब भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो गये हैं |

आज जब भारतीय टीम राँची के मैदान मे उतरी तो अलग ही नज़ारा देखने को मिला, सबने आर्मी की टोपी पहनी हुई थी |

team india in army cap

दरअसल,भारतीय टीम इस मैच में सेना के सम्मान में सेना जैसी कैप पहन कर उतर रही है, सिर्फ़ इतना ही इसके तहत वह हर साल एक मैच में भारतीय सेना जैसी कैप पहन कर उतरेगी | इसके पीछे मकसद सेना का सम्मान और उसके द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देना है|

आईएएनएस के मुताबिक यह सुझाव महेंद्र सिंह धोनी ने ही बीसीसीआई को दिया था. इसकी शुरुआत इस मैच से हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी|

virat kohli in army cap

हर सीजन में भारतीय धरती पर होने वाले किसी एक मैच में टीम इंडिया इन कैप्स को पहनकर खेलेगी| धोनी और कोहली खुद ब्रैंड नाइकी के साथ मिलकर इस पर पिछले 6 महीने से काम कर रहे थे| टॉस के दौरान कोहली ने बताया कि टीम इंडिया इस मैच की फीस पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए डोनेट करेगी| बता दें कि धोनी प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं|

आपको बताते चले की आज के मैच मे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

4/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here