जोधपुर ।। नर्स भंवरी देवी की गुमशुदगी मामले में राजस्थान के कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को सोमवार रात को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के सूत्र ने कहा कि लूनी से विधायक मलखान सिंह एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए सोमवार शाम 7.15 बजे पेश हुआ और दो घंटे की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच से करीबी से जुड़े सूत्र ने कहा कि सिंह को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में सीबीआई पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मलखान सिंह नौ दिन से सीबीआई की पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे था। एजेंसी ने उसे चेतावनी दी थी कि अगर वह पूछताछ के लिए पेश नहीं होता है तो अदालत में गिरफ्तारी वारंट के लिए अपील की जाएगी। जिसके बाद वह पूछताछ के लिए पेश हुआ।

सीबीआई सूत्र ने कहा कि मलखान सिंह के पुत्र ने सोमवार सुबह सूचना दी कि उसके पिता सोमवार शाम पूछताछ के लिए पेश होंगे।

मलखान सिंह इससे पहले सीबीआई द्वारा भेजे गए तीन सम्मन को नजरअंदाज कर चुका था।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने शनिवार और रविवार को मलखान के बेटों से पूछताछ की थी।

कथित तौर पर मलखान सिंह के भंवरी देवी से करीबी रिश्ते थे। भंवरी एक सितम्बर से ही लापता है। उसकी मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मलखान सिंह के भाई परसराम बिश्नोई को राजस्थान के पदमुक्त जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ दो दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था। मदेरणा को कथित रूप से एक सीडी में भंवरी देवी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here