long live tips
Picture Credit - vitahealthandfitness.com

लंदन ।। हमारे अच्छे काम हमारे लम्बे समय तक जीवित रहने में मददगार होते हैं लेकिन इसके लिए हमारे अंदर खुद को संतुष्टि देने वाले कार्य करने की बजाए दूसरों की मदद करने की भावना होनी चाहिए।

एक अमेरिकी अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में 10,317 कॉलेज छात्रों को शामिल किया गया था। इन छात्रों के 1957 में स्नातक करने के बाद से ही उन पर अध्ययन किया जा रहा था।

समाचार पत्र ‘डेली एक्सप्रेस’ के मुताबिक इन छात्रों से साल 2004 में कहा गया कि वे बीते 10 सालों में नियमित रूप से उनके द्वारा किए गए स्वैच्छिक कार्यो के सम्बंध में बताएं। चार साल बाद ऐसे 4.3 प्रतिशत लोगों की मौत हो गई जिन्होंने स्वैच्छिक कार्य नहीं किए थे जबकि स्वैच्छिक कार्य करने वाले चार प्रतिशत लोगों की ही मौत हुई।

जिन लोगों के कार्य दूसरों की खुशी को ध्यान में रखकर किए गए थे उनमें से केवल 1.6 प्रतिशत लोगों की मौत हुई।

अध्ययनकर्ता आंद्रेई फुरल-फोर्बिस के मुताबिक यह कहना उचित है कि इससे लोगों का फायदा होता है इसलिए उन्हें दूसरों के लिए स्वैच्छिक रूप से काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, “वैसे शोध में देखा गया है कि जो लोग खुद के फायदे के लिए स्वैच्छिक कार्य करते हैं उन्हें इससे ज्यादा लाभ नहीं होता है।”

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here