मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.08 अंकों की गिरावट के साथ 17,118.74 और निफ्टी 20.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,148.35 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.70 अंकों की तेजी के साथ 17,348.52 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,391.99 के ऊपरी और 17,094.43 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (2.48 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.67 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.45 फीसदी), सनफार्मा (1.30 फीसदी) और विप्रो (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.73 फीसदी), टाटा स्टील (4.03 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.96 फीसदी), एसबीआई (2.48 फीसदी) और डीएलएफ (2.30 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.50 अंकों की तेजी के साथ 5,217.35 पर खुला। निफ्टी ने 5,228.90 के ऊपरी और 5,140.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 98.60 अंकों की गिरावट के साथ 6,063.75 पर और स्मॉलकैप 119.23 अंकों की गिरावट के साथ 6,645.49 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.45 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.56 फीसदी), धातु (2.16 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.06 फीसदी), वाहन (1.99 फीसदी) और बिजली (1.86 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 865 शेयरों में तेजी और 1985 में गिरावट रही, जबकि 94 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here