मुम्बई ।। टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा के वारिस के रूप में साइरस मिस्त्री के चयन के एक दिन बाद समूह की प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में गुरुवार को लगभग दो फीसदी की तेजी देखी गई। समूह ने बुधवार शाम घोषणा की कि निर्माण क्षेत्र के उद्यमी पालोंजी शपूरजी मिस्त्री के छोटे पुत्र दिसम्बर 2012 में रतन टाटा की जगह लेंगे। पालोंजी शपूरज परिवार की टाटा संस में 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है और वह समूह के सबसे बड़े निवेशक हैं।

देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों ने जहां साइरस मिस्त्री को रतन टाटा का वारिस चुने जाने का स्वागत किया, वहीं बाजार के निवेशकों में भी उत्साह देखा गया।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में समूह की कई कम्पनियों के शेयर गुरुवार को लगभग दो फीसदी तेजी के साथ बंद हुए।

वाहन कम्पनी टाटा मोटर्स के शेयर 2.76 फीसदी तेजी के साथ 173.15 रुपये पर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर 2.53 फीसदी तेजी के साथ 1,089.25 रुपये पर, टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 0.72 फीसदी तेजी के साथ 182.10 रुपये पर, टाटा कॉफी लिमिटेड के शेयर 1.99 फीसदी तेजी के साथ 789.45 रुपये पर, टाटा स्टील के शेयर 0.64 फीसदी तेजी के साथ 384.95 रुपये पर, टाटा पावर के शेयर 0.93 फीसदी तेजी के साथ 92.15 रुपये पर, वोल्टास इंडिया के शेयर 3.87 फीसदी तेजी के साथ 87.15 रुपये पर, इंडियन होटल्स कम्पनी के शेयर 0.78 फीसदी तेजी के साथ 58.25 रुपये पर, रालिस इंडिया के शेयर 0.70 फीसदी तेजी के साथ 150.05 रुपये पर टाटा ग्लोबल वेबरेजेज के शेयर 2.10 फीसदी तेजी के साथ 82.60 रुपये पर बंद हुए।

गुरुवार को हालांकि शेयर बाजारों में भी तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 158.52 अंकों की तेजी के साथ 15,858.49 पर और निफ्टी 50.00 अंकों की तेजी के साथ 4,756.45 पर बंद हुआ।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here