भोपाल ।। तापमान मे जारी गिरावट ने मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। सुबह की धुंध और सर्दी का असर ज्यादा होने के कारण राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर के भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

बीते एक सप्ताह में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के चलते राज्य के अधिकांश इलाकों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है। कई इलाकों में तो यह दो डिग्री के आसपास है। बढ़ती ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है, लिहाजा स्कूलों के समय मे बदलाव किया जा रहा है । भोपाल में स्कूल अब सुबह साढ़े आठ और ग्वालियर में नौ बजे के बाद खुलेंगें। यह व्यवस्था बुधवार से लागू होगी। इंदौर में पहले ही स्कूलों का समय सुबह नौ बजे किया जा चुका है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं का रुख प्रदेश की ओर होने के कारण सर्दी बढ़ी है। आने वाले दिनों में इसका असर और बढ़ सकता है।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here