
लंदन ।। हॉलिवुड अभिनेता टॉम क्रूज और फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल’ की उनकी सह-नायिका पाउला पैटन ने इस महीने की शुरुआत में एक गुप्त यात्रा के दौरान जर्मनी में घायल जवानों से मुलाकाता की।
‘यूनाइटेड सर्विस ऑर्गेनाइजेशंस’ ने उन्हें 11 दिसम्बर को लैंडस्टूहल में वॉरियर सेंटर का दौरा कराया था, जहां उन्हें घायल जवानों से मिलने का मौका मिला। क्रूज और पैटन ने इस दौरान अपनी आने वाली नई एक्शन फिल्म का भी प्रचार किया।
पैटन ने कहा, “वे हमारे असली हीरो हैं, मैं एक फिल्म में उनके जैसा होने का नाटक कर रहा हूं। मैं उनके साहस और कड़ी मेहनत से दूर हूं। वह वास्तव में हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं। उनसे मुलाकात के बाद मेरी जिंदगी बदल गई।