लंदन ।। गायिका कैथरीन जेनकिंस ने जापान में भूकम्प और सुनामी की चपेट में आए लोगों से हाल ही में मुलाकात कर उनका दुख-दर्द बांटा। वेबसाइट ‘कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम’ के अनुसार सोमवार को सेंडाइ पहुंची 29 वर्षीय गायिका ने जापान के आपदा प्रभावित इलाकों को दौरा किया।

इस दौरान जेनकिंस ने स्थानीय बच्चों के साथ न सिर्फ क्रिसमस से जुड़ा गीत गाया बल्कि पौधे लगाने में उनकी मदद भी की।

जेनकिंस ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “दो सुनामी से प्रभावित स्कूलों के बच्चों के साथ एक लम्बा लेकिन कभी ना भूलने वाला दिन था। जब आप पुननिर्माण कर लेंगे और फिर से ताकतवर बन जाएंगे, तब मैं दोबारा आपके पास लौटूंगी।”

“हर तरफ विनाश का नजारा है..अधिकतर जगह आप नींव देखेंगे जहां कभी घर हुआ करते थे। यह बहुत दुखद है। अभी भी बहुत कुछ किया जाना है लेकिन बच्चे एक प्ररेणा थे। उन्होंने जिस तरह से वापसी की है, वह मुझे हमेशा अचम्भित करता रहेगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here