इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को दुबई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जरदारी पिछले सप्ताह अचानक पाकिस्तान से चले गए थे जिससे यहां तख्तापलट की अटकलें लगाई जा रही थीं।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर ने बुधवार रात यहां वक्तव्य जारी कर कहा कि जरदारी अब अपने दुबई आवास पर पहुंच गए हैं।

जरदारी के चिकित्सक खाल्दोन ताहा दुबई के अमेरिकन हॉस्पिटल में उनका इलाज कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि जरदारी की सभी चिकित्सा परीक्षणों की रपट सामान्य है।

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक जरदारी को उनके बाएं हाथ के सुन्न पड़ जाने के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया था। जरदारी की सेहत को लेकर काफी दुविधापूर्ण स्थिति है।

शुरुआती रपटों में कहा जा रहा था कि जरदारी दिल की बीमारी के इलाज के लिए देश से बाहर गए हैं जबकि पाकिस्तानी सेना के चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया था। एक अमेरिकी पत्रिका के हवाले से कहा गया था कि जरदारी को दिल का दौरा पड़ा है।

बाद में मीडिया में खबरें आईं कि उन्हें मस्तिष्काघात हुआ है, जिसकी वजह से उनके दिमाग में रक्तस्राव हो रहा है और चेहरे को लकवा मार गया है।

इस बीच सैन्य तख्तापलट की अफवाहें भी उड़ने लगी थीं।

जरदारी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा था, “वे सोचते हैं कि मैं भाग गया हूं लेकिन भागना कोई विकल्प नहीं है। मैं पाकिस्तान कभी नहीं छोड़ सकता क्योंकि मेरा जन्म वहां हुआ है और मेरी मृत्यु भी वहीं होगी। मैं कुछ ही दिनों में लौटूंगा और मेरे दुश्मनों को निराशा होगी।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here