सियोल ।। हॉलैंड की एक स्थापत्य कम्पनी ने दो गगनचुम्बी इमारतें डिजाइन की हैं, जिनका निर्माण दक्षिण कोरिया की राजधानी में किया जाएगा। ये इमारतें 9/11 के आतंकवादी हमले के दौरान ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ (डब्ल्यूटीसी) में विस्फोट जैसी होंगी।

इन दोनों गगनचुम्बी इमारतों का निर्माण योंगसन जिले में 2016 तक किया जाएगा। इनका आकार बादलों की तरह होगा। इनमें लांज, स्विमिंग पूल और रेस्त्रां जैसी सुविधाएं भी होंगी। लेकिन अमेरिका में 2011 में हुए आतंकवादी हमलों के शिकार हुए लोगों के परिजन इससे खुश नहीं हैं।

‘न्यूयार्क डेली’ ने अग्नि शमन सेवा के सेवानिवृत्त प्रमुख जिम रिच के हवाले से लिखा है, “इमारत की डिजाइन इसमें अंत:विस्फोट जैसी है। मैं समझता हूं कि वे इसके जरिये सनसनी पैदा करना चाहते हैं। लोकप्रियता पाने के लिए यह बहुत घटिया तरीका है।” 9/11 के आतंकवादी हमले में रिच के बेटे की मौत हो गई थी।

इस बारे में स्थापत्य कम्पनी एमवीआरडीवी ने कहा कि उसका उद्देश्य न्यूयार्क में हुई त्रासदी की छवि उकेरना नहीं है। इस डिजाइन से जिनकी भवनाओं को भी ठेस पहुंची है, हम उनसे माफी मांगते हैं।

योंगसन विकास निगम के प्रवक्ता व्हाइट पैक ने कहा, “यह आरोप बेबुनियाद है कि डिजाइन 9/11 हमले से प्रेरित हैं। हमारी परियोजना में कोई संशोधन या बदलाव नहीं होगा। निर्माण कार्य निर्धारित समय पर जनवरी 2013 में शुरू हो जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here