Hindi7.com ।। आमतौर पर हम अपने दैनिक जीवन में हींग का कोई बहुत अधिक उपयोग नहीं करते। हां, यह जरूर है कि कई लोग दालों को थोड़ा अलग स्वाद देने के लिए, उसमें हींग का तड़का लगाते हैं। बहरहाल, हींग का उपयोग हमारे पेट और सेहत दोनों के लिए काफी फायदेमंद है, तो आइए, जानते हैं नन्हें-नन्हें हींग के ढ़ेर सारे गुणों के बारे में।

● अगर आपके अनमोल दांतों में कीड़े ने अपना घर बना लिया है, तो रात में सोने के दौरान अपने कीड़े वाले दांत के बीच हींग दबा लें। सुबह होते-होते कीड़ों को अपनी नानी याद आ जाएंगी।

● अगर शरीर के किसी हिस्से में कांटा चुभ गया हो, तो उस स्थान पर हींग का घोल लगाएं। कुछ देर बाद कांटा खुद ही निकल आएगा।

● हींग के घोल को दाद, खाज, खुजली व अन्य चर्म रोगों के स्थान पर लगाएं। इससे लाभ मिलता है।

● बवासीर, तिल्ली व उदरशोथ में हींग का लेप लगाने से फायदा होता है।

● कब्जियत होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा-सा मीठा सोडा मिलाकर रात में खा लें। सुबह तक आपकी कब्जियत गायब हो जाएगी, शौच साफ आएगा।

● पेट दर्द व मरोड़/ऐंठन आदि में अजवाइन और नमक के साथ हींग का सेवन करें।

● पेट में कीड़े हो गये हैं, तो हींग को पानी में घोलकर पी लें, कीड़ों से राहत मिल जाएगी।

● जख्म में कभी-कभी रोगाणु पनप आते हैं। ऐसे में जख्म पर हींग का चूर्ण लगाने से रोगाणु मर जाते हैं।

● दाल, कढ़ी या सब्जियों में हींग का प्रयोग करने से ग्रहण किये गए भोजन को पचाना आसान हो जाता है।

● हींग के सेवन से पाचन-तंत्र मजबूत होता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here