Hindi7.com ।आज के कामकाज़ी वातावरण में स्वयं को सुंदर रख पाना सबसे चुनौतिपूर्ण कार्य है। लोगों के पास खाने की भी फुर्सत नहीं। प्रदूषण, तनाव और अनियमित आहार के चलते आजकल समय पूर्व ही बालों का सफेद होना, झड़ना आदि समस्याएं सताने लगती हैं।,ऐसे में अगर आप अपने बालों को लेकर चिन्तित है तो आप ये उपाय आजमा कर देखिए…

पिसी हुई मेहंदी एक कप, थोड़ा सा कॉफी पाउडर, 1 चम्मचए दही, 1 चम्मचए नीबू का रस, 1 चम्मचए पिसा कत्था, 1 चम्मच आंवला चूर्ण, 1 चम्मच सूखे पुदीने का चूर्ण। फिर इन सभी को मिलाकर करीब दो घंटे रखें। बालों पर घंटा भर लगाकर धो लें। इसे बाल मुलायम व काले होंगे।काली मिट्टी बालों के बहुत अच्छी मानी जाती है, काली मिट्टी को दो घंटे पहले भिगोकर इससे सिर धोएं, इससे बाल मुलायम होते हैं। नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बालों का असमय पकना और झड़ना रुक जाता है।आँवले का चूर्ण व पिसी मेहंदी मिलाकर लगाने से बाल काले व घने रहते हैं।आलू उबालने के बाद के बचे पानी में एक आलू मसलकर बाल धोने से बाल चमकीले एवं मुलायम होंगे।

अंडे को अच्छी तरह फेंट कर इसमें एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच अरंडी का तेल, एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच सिरका तथा थोड़ा सा शहद मिलाकर बालों को अच्छी तरह लगा लें फिर कुनकुने पानी से धो लें। यह बालों के लिए कंडीशनर का काम करेगा।नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से सिर धोने से बालों का झड़ना कम होता है।
बाल धोने के बाद थोड़े से पानी में नींबू निचोड़ कर उस पानी से सिर धोएं। इससे रूसी दूर होने के साथ ही चमक भी आएगी। काले घने बाल खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। मार्केट में इसके लिए कई तरह के प्रॉडक्ट्स आ रहे हैं लेकिन यदि घरेलु उपाय किए जाएं तो यह फायदेमंद तो रहते ही हैं साथ ही कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here