नईदिल्ली, Hindi7.com ।। पति-पत्नी का रिश्ता सृष्टि के प्रारंभ से ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। समाज के परिवर्तनों के साथ इस संबंध में भी कई तरह के परिवर्तनों का दौर चला। फिर भी युगों के साथ हुए बदलावों में इस संबंध का शाश्वत सत्य नहीं बदला वह है एक-दूसरे से रूठना-मनाना। पति जहाँ पत्नी के बिना अधूरा है वहीं पत्नी भी पति के बिना अपने पूर्ण अस्तित्व की कल्पना नहीं कर पाती ,ऐसे में अगर उसका पति ही उससे रूठ जाए तो उसका पूरा दिन नीरस-निराशा से भरा ही बीतेगा।
इसलिए पत्नियों के लिए जरूरी है कि अपने प्राणों से प्रिय प्रियतम को जल्द से जल्द मनाया जाए। इसके लिए पत्नी इन चीजों का ध्यान दें-

– पति के रूठने के कारण का पता लगाएँ और जल्दी उसका समाधान खोजें।
– यदि किसी तरह की कोई गलत फ़हमी है तो तुरंत पति से बातचीत के ज़रिये उसे दूर करें।
– पति को एक पल के लिए भी तन्हा न छोड़ें, उनके आगे-पीछे तितली की तरह मंडराएँ और पूछें कि उन्हें क्या चाहिए।
– पति के सामने एक चंचल, शरारती लड़की बनकर आएँ और उनके सामने बैठकर बात करती रहें।
– ज़ाहिर करें कि आप उन्हें कितना प्यार करतीं हैं थोड़ी देर के लिए उनकी सारी बुराइयाँ भुलाकर छोटे बच्चे की तरह उन्हें मनाएँ।
– जीवन के वो लम्हें जो आपने खुशी से बिताए थे उनकी याद दिलाएँ।
– यह उम्मीद ना करें कि वो आपसे बात करेंगे, आप अपनी मीठी-मीठी बातों से उनका दिल जीत लेंगी।
– धैर्य से काम लें, उनकी डाँट को भी मज़ाक में बदल दें।
– संभव हो तो उनकी हर पसंद को पूरा करने की कोशिश करें।
– उन्हें मनाए बिना दूसरे किसी काम को हाथ भी ना लगाएँ पर उनकी खुशी से जुड़ा हर काम करें।
क्या न करें-
– पति को अकेला ना छोड़ें और इंतजार ना करें कि वह अपने आप मान जाएँगे।
– यदि आपको गुस्सा भी आए तो ज़ाहिर ना करें।
आपके पति ज्यादा देर तक आपसे नाराज़ नहीं रह पाएंगे और आप दोनों कहीं अच्छी जगह घूमने का मजा लें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here